बड़ा रेल हादसा टला, हिमालयन क्वीन के लगे इमरजेंसी ब्रेक, एक दर्जन घायल

asiakhabar.com | November 2, 2017 | 5:06 pm IST
View Details

घरौंडा (करनाल)। अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से एक दर्जन यात्री जरुर घायल हो गए।

इस घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ जा रही थी, इस दौरान ड्राइवर द्वारा स्टेशन मास्टर के निर्देश न सुनने से बजीदा रेलवे स्टेशन से गाड़ी घरौंडा की तरफ तेज रफ्तार से दौड़ गई। आनन-फानन में स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के गार्ड से संपर्क साधा और घरौंडा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।

तेज रफ्तार ट्रेन के अचानक ब्रेक लगाए जाने से गाड़ी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए। स्टेशन मास्टर ने घटना के पीछे ट्रेन चालक की गलती बताते पूरे मामले की सूचना विभाग को दे दी है।

बुधवार रात घरौंडा स्टेशन पर हुआ हादसा-

बुधवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर अंबाला की तरफ से आ रही हिमालय क्वीन एक्सप्रेस के ब्रेक घरौंडा रेलवे स्टेशन पर लगे। ट्रेन के रुकने की जोरदार आवाज से गाड़ी की इंतजार में खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया।

यात्रियों को ऐसा लगा कि ट्रेन पलटने वाली है, देखते ही देखते ट्रेन में सवार मुसाफिर गाड़ी से बाहर भागने लगे। थोड़ी देर में सैंकड़ों यात्री स्टेशन मास्टर के दफ्तर में पहुंच गए और हादसे को लेकर हंगामा किया। करीब आधा घंटा स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया।

इस मामले में स्टेशन मास्टर कर्मबीर सिंह ने बताया की स्टेशन पर पहुचने से पहले ट्रेन ड्राइवर से वॉकी-टॉकी पर संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर ने कोई जवाब नहीं दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन में सवार कुछ सवारियों को चोट आई है। पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *