मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले के बाद नीरव मोदी के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी जारी है। इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने नीरव के ब्रांड के साथ कॉन्ट्रक्ट खत्म करने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि इसके पहले खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा अपना अनुबंध समाप्त करने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं।
अभिनेत्री के प्रवक्ता ने बताया कि नीरव मोदी के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों के चलते प्रियंका उनके ब्रांड के साथ अपना अनुबंध खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि, ऐसी खबरें भी आई थीं कि विज्ञापन करने के एवज में बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ब्रांड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इस पर प्रियंका के प्रवक्ता ने कहा कि यह सही नहीं है।
नीरव मोदी के ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था। इस बाबत सिद्धार्थ ने बताया कि उनका अनुबंध खत्म हो चुका है, लिहाजा वह कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं।