प्रद्युम्न मर्डर केसः CBI ने की गुरुग्राम SIT के चार सदस्यों से पूछताछ

asiakhabar.com | November 14, 2017 | 5:27 pm IST

नई दिल्ली। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार सीबीआई ने गुरुग्राम एसआईटी के चार सदस्यों को पूछताछ के लिए सोमवार को पूछताछ की। हालांकि, जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि करने से इन्कार किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ हुई है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार सूत्रो ने बताया कि पूछताछ के लिए वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ तक 4 लोगों को बुलाया था। खबर में दावा किया गया है कि एसआईटी अधिकारियों को जांच के सूबतों के मिलान के लिए बुलाया गया था।

एक सीबीआई अधिकारियों के अनुसार ऐसे कई क्लू थे जिन्हें कोई पुलिसवाला मिस नहीं कर सकता। हम अभी कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन हम यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे जांच अधिकारी ने इन्हें मिस करने के साथ ही इनका गलत मतलब निकाल लिया। बता दें कि इससे पहले आई खबरों में सीबीआई सूत्रों ने कहा था कि गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न मर्डर केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है।

सवालों के घेरे में गुरुग्राम पुलिस

प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठते रहे हैं। प्रद्युम्न के पिता ने भी गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं जताया था और सीबीआई जांच की मांग की थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में बस के सहायक अशोक को गिरफ्तार किया था, जबकि सीबीआई ने अपनी जांच में स्कूल के ही सीनियर स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के रडार अब काफी लोग

गौरतलब है कि प्रद्युम्न हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई स्कूल प्रबंधन के शुभ चिंतकों की पहचान करेगी। जांच एजेंसी उनकी भी पहचान करेगी जिनसे घटना के बाद संपर्क किया गया। इससे साफ है कि सीबीआइ के रडार अब पर काफी लोग आ गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *