नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखी गई किताब टर्बुलेंट ईयर को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति से जवाब मांगा है।
खबरों के अनुसार याची उमेश चंद्र पांडे ने हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि किताब से उस अंश को हटाया जाए जिसमें बाबरी मस्जिद को लेकर जिक्र है।
इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस प्रतीभा एम सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनकी किताब के कुछ अंशों पर हिंन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की याचिका पर जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ताओ ने मांग की है कि उस किताब से उन अंशो को हटाया लिया जाए, जिससे हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को आगामी 30 जुलाई तक हाई कोर्ट में जवाब दाखिल करना है