नई दिल्ली। सीबीएसई के 10वीं और 1वीं के पेपर लीक होने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस की तरफ से एक के बाद एक हमले हो रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। माना जा रहा है कि राहुल ने इशारों में पीएम मोदी को निशाना बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘कितने लीक? डेटा लीक ! आधार लीक ! एसएससी परीक्षा लीक ! चुनाव तारीख लीक ! सीबीएसई पेपर्स लीक ! हर चीज में लीक है। चौकीदार वीक है।’
वहीं कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार को अपना नाम बदल कर पेपर लीक सरकार रख लेना चाहिए। सुरजेवाला ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि एसएससी घोटाले ने 2 करोड़ से अधिक युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के कक्षा के पेपर लीक ने लाखों छात्रों की आकांक्षाओं और कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है। मोदीजी, आपकी सरकार ने हमारे ‘परीक्षा वारियर्स’ के भविष्य को खतरे में डाल दिया है!
गौरतलब है कि पेपर लीक में पहला मामला मंगलवार शाम दर्ज हुआ था, जिसमें सीबीएसई की 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय के प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला था। फिर बुधवार को दर्ज दूसरे मामले में 10वीं के गणित विषय के प्रश्न-पत्र लीक का मामला था। 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को, जबकि 10वीं की गणित की परीक्षा बुधवार को हुई थी। वहीं, पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब CBSE 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा लेगा। देश-विदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में इन विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। परीक्षा तिथि की घोषणा सीबीएसई हफ्ते भर में करेगा।