प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का उनका ‘चैलेंज’ स्वीकार करें। राहुल ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री उनका यह चैलेंज स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, अच्छा लगा कि आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है। यहां एक चैलेंज मेरी तरफ से है: ईंधन की कीमतें कम करिए या फिर कांग्रेस आपसे ऐसा कराने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी।’’
दरअसल, कोहली ने ट्विटर पर खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था। इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए आज ट्वीट किया, ”चुनौती स्वीकार है विराट। मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा।’’