नई दिल्ली। कई बार लोगों को कांच, ब्लेड, धातु के टुकड़े खाने के अलावा चॉक खाने की लत लग जाती है। इससे उनकी सेहत के साथ ही जान को भी खतरा होता है। मगर आदत से लाचार लोग फिर भी ऐसा करते हैं।
ऐसे ही पेंसिल और पैन खाने की लत की वजह से 13 साल की लड़की को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ऐसी लत की वजह से लड़की को अस्पताल जाना पड़ा। इससे पहले भी ऑटिज्म से पीड़ित 13 साल की इस लड़की को रेत, पेपर नैपकिन और रबर खाने की लत थी।
13 साल की लड़की जेड नोक्स की मां काफी घबराई रहती हैं, क्योंकि उनकी लड़की ऑटिज्म से पीड़ित है। ऐसे में उसे अकेला छोड़ना खतरे से खाली नहीं। केवल ऑटिज्म ही नहीं ये लड़की ‘पीका सिंड्रोम’ से पीड़ित है और एक बार इसी वजह से इसने हाथ साफ करने वाला सैनेटाइजर पी लिया था। वो तो गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।
बेटी को बचाने के लिए ये कर रही मां-
अपनी बेटे को सुरक्षित रखने के लिए मां अब डॉग सर्विस लेने के लिए पैसे इकठ्ठा कर रही है। दरअसल खास तरह के ट्रेंड डॉग को ऐसे मरीजों के देखभाल के लिए रखा जाता है। ये मरीजों को ऐसी कोई चीज नहीं खाने देते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंच सकती है।