विक्रम सिंह
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को घेराबंदी एवं तलाश
अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के
आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राष्ट्रीय राइफल्स के
जवानों ने आज तड़के पुलवामा जिले के रोहमु गांव में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि
सुरक्षा बलों ने गांव के सभी निकास मार्गों को सील कर घर-घर में तलाशी ली। अब तक आतंकवादियों से सामना
नहीं हुआ है। इस बीच कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकटवर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात
किया गया है। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों में
हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तैयबा के करीब 16 आतंकवादी मारे गये हैं। इस दौरान अनंतनाग में एक
सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।