पायलट को मनाने में जुटा है कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व

asiakhabar.com | July 14, 2020 | 5:53 pm IST
View Details

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में सत्तारूढ कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मनाने में जुटा हुआ है। कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने कल श्री
पायलट को लिखित में विधायक दल की बैठक में आने का न्यौता दिया था। यह बैठक यहां के एक होटल में बुलाई

गयी है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी श्री पायलट से बातचीत करके उन्हें मनाने
का प्रयास कर रहे हैं, पर बताया जा रहा है कि श्री पायलट बातचीत के मूड में नहीं हैं। यह भी प्रयास किया जा
रहा हे कि श्री पायलट को केंद्रीय संगठन में स्थान दिया जाये। श्री पायलट के गुट के विधायक दिल्ली के पास
मानेसर में एक होटल में ठरे हुए हैं। श्री पायलट ने इससे पहले इनकी संख्या 30 बताई थी, लेकिन अब वह 25
विधायकों की बात कर रहे हैं। दीपेंद्र सिंह शेखावत ने भी अब समन्वय से इन्कार करते हुए विधानसभा में बहुमत
सिद्ध करने की चुनौती दी है। उधर कांग्रेस ने बाड़ेबंदी करते हुए सभी विधायकों को एक होटल में ठहराया है। कुछ
ही देर में विधायक दल की बैठक हो सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल विधायक दल की बैठक से पहले
मीडिया के सामने संख्या बल का प्रदर्शन करके 109 विधायकों के पक्ष में आने का दावा किया था। कांग्रेस नेता
अभी इसी आसरे पर टिके हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *