चंडीगढ़। पाकिस्तान सरकार ने सिख पंथ के ऐतहासिक स्थान करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के आसपास किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। गुरुद्वारा साहिब की ऐतिहासिकता को बरकरार रखने के लिए ऐसा किया गया है। मंगलवार शाम तक चली पाकिस्तान सरकार की मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में इसका फैसला कर इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। पाकिस्तान में 1500 एकड़ भूमि पर करतारपुर गलियारा का निर्माण होना है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा के आसपास 30 एकड़ भूमि में किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। पंजाब (भारत) की तरफ से पाकिस्तान से निर्माण कार्य में स्थान की ऐतहासिकता को नुकसान न होने देने की अपील की गई थी। बताया जाता है कि 19 मार्च को दोनों देशों के तकनीकी विशेषज्ञों की संयुक्त बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई है। एक अन्य मामले में पाकिस्तान सरकार ने फैसलाबाद तहसील के गांव जरनलवाला में शहीद भगत सिंह के पैतृक निवास को संरक्षित करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान सरकार ने केवल घर ही नहीं बल्कि उस गांव के विकास का भी दावा किया है। पंजाब की पूर्ववर्ती बादल सरकार ने वर्ष 2014 में पाकिस्तान सरकार को एक पत्र लिखकर ऐसी अपील की थी। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने तब भी आठ करोड़ रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) इसपर खर्च करने का फैसला किया था। अब पाकिस्तान सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी करने का फैसला किया है।