पाकिस्तान ने दागा स्नाइपर शॉट, जन्मदिन वाले दिन ही जवान शहीद

asiakhabar.com | January 4, 2018 | 4:40 pm IST

जम्मू। पाकिस्तान ने बुधवार को पुंछ में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ जम्मू संभाग के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी नापाक हरकत की। पाकिस्तान के ओपी टावर से स्नाइपर ने सांबा के चक दुलमा इलाके में माउंड (मचान) पर ड्यूटी दे रहे सीमा सुरक्षा बल के जवान को निशाना बनाया, जिससे वह शहीद हो गए।

शहीद की पहचान 173 बटालियन के हेड कांस्टेबल 50 वर्षीय आरपी हाजरा निवासी गांव रामपारा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। शहीद हाजरा का आज (बुधवार) को ही जन्मदिन था। उनका 3 जनवरी 1967 को जन्म हुआ था। सीमा पर वह करीब 27 साल से तैनात थे। नए साल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का यह पहला मामला है।

शाम करीब सवा चार बजे स्नाइपर फायर के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमांत चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि स्नाइपर शॉट से घायल हेड कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायल सीमा प्रहरी के पेट में गोली लगी थी। शहीद के शोकाकुल परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी हैं।

पुंछ में भी गोलाबारी

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह पुंछ सेक्टर में एकाएक गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने जब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो उसने भारतीय सेना की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी शुरूकर दी। दोपहर तक गोलाबारी करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने देर शाम पुंछ के साथ बालाकोट सेक्टर में भी मोर्टार दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तानी सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *