नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा। यह शांति के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है और पहली बार किसी वायुसेना कमांडो को दिया जा रहा है।
हालांकि, अभी सैन्य सम्मानों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार निराला को यह सम्मान दिया जाएगा।
बता दें कि निराला ने पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के हाजिन इलाके में उन्होंने अकेले ही तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मारा था जिनमें से एक जकी-उर-रहमान लखवी भी था। बिहार के रोहतास के रहने वाले निराला जब शहीद हुए तब उनकी उम्र महज 31 साल थी।