परमाणु हथियारों को छुपाने के लिए पाक दिल्ली के करीब बना रहा सुरंग

asiakhabar.com | October 11, 2017 | 4:53 pm IST

नई दिल्ली। अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान सुरंग बना रहा है। वो भी दिल्ली से महज 750 किलोमीटर दूर। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान जो सुरंग बना रहा है, उसकी दूर अमृतसर से महज कुछ सौ किलोमीटर है।

कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा था कि भारत के ‘कोल्ड वॉर’ का जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने शॉर्ट रेंज के परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं।

परमाणु हथियारों को छुपाने के लिए पाक बना रहा सुरंग-

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृतसर के नजदीक पाकिस्तान के मियांवाली जिले में इन सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। ये भारत की राजधानी दिल्ली से महज 750 किमी तथा आर्थिक राजधानी मुंबई से 1500 किमी की दूरी पर स्थित हैं। टनल में संभावित हमले को देखते हुए परमाणु हथियारों को रखा जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार इन सुरंगों की लंबाई और चौड़ाई दस मीटर है। ये सुंरगें चौड़ी सड़कों से जुड़ी हुईं हैं और इनमें आने-जाने के अलग-अलग दरवाजे हैं। खुफिया जानकारी के अनुसार प्रत्येक टनल में 12 से 24 परमाणु हथियारों को रखा जा सकता है।

एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पाकिस्‍तान 130-140 वॉरहेड के परमाणु शस्‍त्रागार को तेजी से बढ़ा रहा है। साथ ही रिपोर्ट का कहना है कि पाकिस्‍तान अपने शस्‍त्रागार को और मजबूत बना रहा है व अधिक स्थानों पर इनकी तैनाती कर रहा है, जिनके बारे में पता लगाना फिलहाल कठिन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *