पब्लिक स्कूलों की दाखिले में मनमानी रुके: पंचायत संघ

asiakhabar.com | March 19, 2023 | 5:33 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली पंचायत संघ ने राजधानी स्थित समस्त पब्लिक स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया की ओर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है। पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने उनसे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में दाखिले की प्रक्रिया की जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएस कैटेगरी में दाखिला करने में भारी गड़बड़ी हुई।
थान सिंह यादव ने कहा कि पब्लिक स्कूलों के एक किलोमीटर पर रहने वाले बच्चों का दाखिला नहीं होता है, जबकि तीन से पांच किलोमीटर के बच्चों को दाखिला दिया जा रहा है, ओर जिनके दो बच्चे हैं उनका दाखिला अलग-अलग स्कूलों में होता है। इस मामलों में अभिभावकों को आपत्ति है, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनरल कैटेगरी के बच्चों को लेकर भी पब्लिक स्कूलों की मनमानी बढ़ी हुई है। पब्लिक स्कूल जिस क्षेेत्र में होता है वहां के बच्चों काे भी दाखिला नहीं दिया जा रहा है और दूर रहने वाले बच्चों को दाखिला दिया जा रहा है।
थान सिंह यादव ने कहा कि ईडब्ल्यूएस व जनरल कैटेगरी के बच्चोें का पहले एक से दो किलोमीटर होता था, ताकि बच्चे पैदल भी स्कूल जा सके और वाहनों का उपयोग नहीं नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र या गांव की जमीन पर पब्लिक स्कूल बना हुआ, वहां के सभी बच्चों का दाखिल होना चाहिए और दाखिले की प्रक्रिया को सार्वजनिक होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस गांव व क्षेत्र की जमीन पर बने पब्लिक स्कूलों में उस क्षेत्र के बच्चों का दाखिला नहीं किए जाने की स्थिति में पंचायत संघ पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *