पद्मावत पर विरोध के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट, भाजपा पर साधा निशाना

asiakhabar.com | January 25, 2018 | 5:00 pm IST

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म पद्मावत आज देशभर में रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर करणी सेना के विरोध के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया है। वहीं पूरे मामले में अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है।

दरअसल, फिल्म के विरोध में प्रदर्शन कर रही करणी सेना द्वारा गुरुग्राम में एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया था। इसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा की नफतर और हिंसा ने पूरे देश में आग लगा दी है।

उन्होंने लिखा है, ‘ऐसा कोई भी बड़ा कारण नहीं हो सकता जो बच्चों के खिलाफ हिंसा को उचित ठहरा सके। घृणा और हिंसा कमजोर लोगों के हथियार हैं। भाजपा द्वार हिंसा और नफरत के उपयोग ने पूरे देश में आग लगा दी है।’

बता दें कि बुधवार को संजय लीला भंसाली के फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के द्वारा जलाए गए बच्चों के बस का भयावह वीडियो वायरल होने के एक घंटे बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर ये बातें कहीं। बताया जा रहा है कि, पद्मावत के रिलीज के विरोध में कम से कम 50 प्रदर्शनकारियों ने मिलकर गुरुग्राम जिले के भोंडसी में उत्पात मचाया साथ ही सड़क जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी फेंके जिनमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस पर भी पत्थर फेंके गए जिससे बस के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम के अधिकतर स्कूलों को 29 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *