बेंगलुरू। भारतीय संस्कृति में शादी को सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है। मगर फिर भी सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन देने वाले एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। बेंगलुरू में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां दंपत्ति के बीच चल रहे तलाक के मामले में पति के व्यवहार से हाई कोर्ट भी परेशान हो गई।
परेशानी की वजह भी है, क्योंकि इस शख्स ने शादी बचाने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश मानने से इंकार कर दिया और वो भी पत्नी के साथ बेंगलुरू के कबन पार्क में घूमने का। इसके बाद मजबूरी में हाई कोर्ट ने इस शख्स को परिसर में ही अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए कहा।
दरअसल रिश्ते में आई खटास से पहले ये दंपत्ति अमेरिका में रह रही थी। वहीं दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने अमेरिकी कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। मगर पति के इस फैसले के खिलाफ पत्नी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील की और पति के साथ रहने की गुहार लगाई।
इसके बाद ही हाई कोर्ट ने ये रिश्ता बचाने के लिए दोनों को काउंसिलिंग कराने को कहा, ताकि शादी के वक्त सात जन्मों तक साथ निभाने का जो वादा किया था, उस पर दोनों कायम रहें।