नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने मछली और चिकन खाने के बाद मंजूनाथेश्वर मंदिर में प्रवेश किया।
हालांकि उन्होंने अपनी बात को सही करार देते हुए कहा कि उन्हें क्या खाना है ये उनकी मर्जी पर है। भगवान ने किसी भी श्रद्धालु को मांसाहार के बाद मंदिर में प्रवेश करने से मना नहीं किया है।
मंदिर के पुरोहित ने मुख्यमंत्री के इस रवैये की निंदा करते हुए कहा है कि श्लोकों में यह बात स्पष्ट कही गई है कि तामसिक भोजन करने के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए।