नशीले पदार्थ के गिरोह का पर्दाफाश, नौ अफगान नागरिक गिरफ्तार : एनसीबी

asiakhabar.com | January 12, 2020 | 5:43 pm IST
View Details

नई दिल्ली। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कहा कि मादक पदार्थ
गिरोह को उजागर करने के अभियान के तहत नौ अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से
1.6 किलोग्राम से ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गयी। एनसीबी ने बताया कि आरोपियों ने हेरोइन
की गोलियां छिपा रखी थी और उनमें से सात को काबुल से आने पर पकड़ा गया। गिरोह के दो अन्य लोगों को
दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। एनसीबी दिल्ली जोनल इकाई के निदेशक के पी एस मल्होत्रा ने बताया कि कंधार

के जरिए काबुल से आने वाले सात अफगान नागरिक मादक द्रव्य की खेप पहुंचाने का काम करते थे जबकि दो
लोग इसे अन्य जगह पहुंचाते थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए विस्तृत
जांच की जा रही है। उनके पास से 1.6 किलोग्राम से ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गयी। अधिकारी
ने बताया कि आरोपी चिकित्सा और पर्यटन वीजा पर भारत आते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *