लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वेब वर्क्स कंपनी के खिलाफ चल रही जांच के मामले में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन से गुरुवार को पूछताछ कर सकती है।
गत दिनों ईडी ने नवाजुद्दीन को नोटिस देकर नौ नवंबर को तलब किया था। हालांकि, अब तक नवाजुद्दीन या उनके वकील ने ईडी से कोई संपर्क नहीं किया है।
पूर्व में भी ईडी ने मामले में दो बार नवाजुद्दीन को नोटिस दिया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं आए थे।
मालूम हो, वेब वर्क्स कंपनी के संचालकों ने आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़प लिए थे। मामले में निवेशकों ने नोएडा व राजस्थान में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराए थे।
बाद में ईडी लखनऊ ने निवेशकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया था कि नवाजुद्दीन कंपनी के एक प्रमोशन प्रोग्राम में शामिल हुए थे और इसके लिए उन्हें संचालकों ने 1.15 करोड़ का भुगतान किया गया था। इस भुगतान का कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ था।