नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद से 15 हजार जानें बचाई गईं : गडकरी

asiakhabar.com | March 19, 2020 | 5:21 pm IST

नई दिल्ली भाषा: देश में पिछले साल नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद से 15 हजार लोगों
की बचाने में सरकार सफल रही है और साथ ही इससे विभिन्न राज्यों में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में
उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के
दौरान बताया कि नया मोटर कानून लागू हुए पांच महीने का समय बीत चुका है और इसके चलते 15 लोगों की
जान बचाई जा चुकी है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि साल 2016 में देशभर में सड़क हादसों में
1,50,785, साल 2017 में 1,47,913 और साल 2018 में 1,51,417 लोगों की जान चली गई थी। लेकिन
नया कानून पास होने के बाद से सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है। इसके बाद गुजरात में सड़क हादसों में होने
वाली मौतों में 14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 13 फीसदी, मणिपुर में 4 फीसदी, आंध्र प्रदेश में सात फीसदी,
महाराष्ट्र में 6 फीसदी, हरियाणा में 1 फीसदी और दिल्ली में 2 फीसदी कमी आयी है। हालांकि दो राज्य ऐसे भी
रहे, जहां हादसों में मौतों में वृद्धि दर्ज की गई जिसमें केरल में 4.9 फीसदी और असम में 7.2 फीसदी, शामिल
हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि वाहनों के लिए जारी किए जाने वाले फास्ट टैग की आपूर्ति में
कोई कमी नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *