रामगढ़। पटना से रांची जा रहे गौरव लक्ज़री यात्री बस (BR01PC 8538) में रविवार की सुबह करीब सवा 6:00 बजे पटेल चौक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस जलकर पूरी तरह से राख हो गया।
सूचना देने के लगभग 40 मिनट बाद दमकल वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। बस में आग लगते ही पटना से रांची जाने के लिए सवार सभी 40 यात्री अपने सामान सहित सुरक्षित बाहर निकल गए।
चश्मदीदों के मुताबिक, फोरलेन के पटेल चौक के पास अचानक बस के बाएं साइड का टायर अचानक जोरदार तरीके से ब्लास्ट कर गया। इसके बाद टायर के बगल में अवस्थित डीजल टंकी से धुआं उठना शुरू हो गया। बस चालक मोहम्मद अशरफ ने गाड़ी में मौजूद सभी यात्रियों को सामान सहित उतरने को कहा। तत्काल सभी यात्री सामान सहित बाहर निकल गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस तथा दमकल को दी। करीब 40 मिनट के बाद दमकल के यहां पहुंचने की वजह से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बस में सवार सभी यात्री दूसरे बसों पर सवार होकर रांची के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद पटेल चौक के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता झलक देव महतो ने बताया कि मौके पर सूचना देने के बाद यदि दमकल समय रहते पहुंच जाती तो बस को जलने से बचाया जा सकता था।