आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। दो हफ्ते के बाद इसकी कमाई 55 करोड़ रुपए है।
फिल्म ने अपनी लागत पूरी तरह हासिल कर ली है और अब यह मुनाफे में है। ‘गोलमाल अगेन’ से एक दिन पहले यानि 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई अद्वैत चंदन निर्देशित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने कड़ी प्रतिस्पर्धा झेली। ‘गोलमाल’ ने इसे कभी ऊपर उठने नहीं दिया।
आमिर खान प्रोडक्शन में बनी एक बच्ची के सिंगर बन कर सपनों को पूरा करने की कहानी पर बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को अब चीन में रिलीज़ करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है और माना जा रहा है कि फिल्म अगले एक दो महीने में चीन में रिलीज़ हो जाएगी। वैसे भी लगता है चीनी दर्शक अब आमिर के बड़े फैन बन चुके हैं। पहले ‘पीके’ और उसके बाद ‘दंगल’ रिलीज़ कर आमिर खान ने चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर जितना तूफ़ान मचाया है उसके बाद तो ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का चीन जाना तय ही था।
फिल्म का अच्छा कंटेंट, आमिर खान का प्रेज़ेंस और तगड़ी माउथ पब्लिसिटी के चलते ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को फ़ायदा मिला है। फिल्म में ‘इंसिया’ नाम की इस बच्ची का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है। आमिर खान ने फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ ‘शक्ति कुमार’ नाम के म्यूज़िक डायरेक्टर का छोटा लेकिन अहम् रोल निभाया है।