दो लोगों की दावेदारी में कुत्ता पहुंचा पुलिस थाने, ऐसे मिला असली मालिक

asiakhabar.com | December 16, 2017 | 5:14 pm IST

लखनऊ। कीमती पौधे खाने के बाद यूपी में गधों के जेल जाने का मामला भी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यूपी के बदायूं जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइंस पुलिस ने एक कुत्ते को मालिकाना हक के झगड़े की वजह से हिरासत में रखा।

ये अलग बात है कि लंबी पड़ताल के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने इसके असली मालिक को ढूंढ लिया।

दरअसल इस लेब्राडर नस्ल के कुत्ते के मालिकानाा हक को लेकर दो लोगों में विवाद था। ऐसे में पुलिस के पास शिकायत पहुंचीं तो उसने इस कुत्ते को ही हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने असली मालिक की पहचान करने के लिए जांच की और फिर इस काले रंग के लेब्राडर कुत्ते को उसके असली मालिक को सौंप दिया।

सूत्रों की मानें तो बदाऊं के महाराजगंज इलाके में रहने वाला एक शख्स इसी साल दिवाली पर एक काले रंग का लेब्राडर कुत्ता अपने घर लाया था। इस विवाद में शामिल एक शख्स की मानें तो एक दिन ये कुत्ता घर से चला गया। इसे ढूंढने की काफी कोशिश की गई, मगर कुत्ता नहीं मिला।

हालांकि अचानक ये लेब्राडर नस्ल का ये कुत्ता पड़ोसी की छत पर नजर आ गया। जैसे ही इसे इसके असली मालिक ने आवाज दी कुत्ता दौड़ा चला आया। मगर पड़ोसी ने इस कुत्ते पर अपना दावा जता दिया और इसके बाद ही कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया जो थाने तक पहुंच गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *