दिसंबर में एक साथ 30 उपग्रह भेजेगा ISRO, यह होगा प्रमुख सैटेलाइट

asiakhabar.com | October 31, 2017 | 3:28 pm IST
View Details

castosat 2 launch img 31 10 2017

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि दिसंबर में वह एक ही अभियान में 30 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।

इन उपग्रहों को पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। अगस्त में नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 एच का प्रक्षेपण अभियान विफल रहा था। इस अभियान के बाद दिसंबर में पीएसएलवी का यह पहला अभियान होगा। इस अभियान में मुख्य उपग्रह कार्टोसेट-2 होगा।

यह पृथ्वी की निगरानी वाला उपग्रह है। इसरो के अध्यक्ष किरण कुमार ने कहा, “हम दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में अगले प्रक्षेपण की योजना बना रहे हैं। इस अभियान में कार्टोसेट-2 के साथ अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा।” पीएसएलवी-सी40 चेन्नई से 100 किलोमीटर दूर स्थित श्रीहरिकोटा से उपग्रहों को लेकर रवाना होगा।

इस अभियान में 25 नैनो उपग्रह, तीन माइक्रो उपग्रह और एक कार्टोसेट उपग्रह के अलावा एक विश्वविद्यालय उपग्रह भी हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *