दिल्ली में जारी है सर्दी का सितम

asiakhabar.com | January 2, 2020 | 5:56 pm IST
View Details

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी की सितम जारी है और यहां तापमान इस मौसम के
औसत तापमान से तीन डिग्री कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने
बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई। उन्होंने बताया,
‘‘आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के इर्दगिर्द बना रह
सकता है।’’सुबह नौ बजकर 38 मिनट पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता 423 मापी गई जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आती
है। रेलवे के मुताबिक खराब मौसम के कारण 21 रेलगाड़ियां पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं। रेलवे के एक
अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी पांच घंटे की देरी से और मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
चार घंटे की देरी से चल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *