दिल्ली:भारत सरकार के जी-20 के तहत दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तीन दिनों का पहला वार्षिक फ्लावर शो प्रतियोगिता का आयोजन आज संपन्न हुआ I डी टी यू के इस वार्षिक फ्लावर शो प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रतियोगिता जीती। फ्लावर शो प्रतियोगिता का आयोजन 9 मार्च को डीटीयू के ओपन एयर थिएटर (ओएटी) में शुरू हुआ था जिसका समापन 11 मार्च को हुआI डी टी यू के इस वार्षिक फ्लावर शो प्रतियोगिता में कुल ग्यारह कैटेगरी थी जिसमे आठ कैटेगरी फील्ड विजिट की और तीन कैटेगरी डिस्प्ले की थी I दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फ्लावर शो प्रतियोगिता का समापन आज बड़े उत्साह के साथ हुआ जिसमे फ्लावर शो प्रतियोगिता के निर्णायक जज के रूप में डॉ अजय कौशिक डिप्टी डायरेक्टर हॉटीकल्चर दिल्ली टूरिज्म, डॉ आशीष प्रियदर्शी डायरेक्टर हॉटीकल्चर एम सी डी दिल्ली शामिल हुए I डीटीयू के ओपन एयर थिएटर (ओएटी) में आयोजित फ्लावर शो प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री आर. एलिस वाज, सचिव, डीटीटीई, ने फ्लावर शो प्रतियोगिता जीते हुए सस्थानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वार्षिक फ्लावर शो प्रतियोगिता मे बेस्ट लॉन, बेस्ट वेजिटेबल गार्डन, बेस्ट एनवायरनमेंट पुरुष्कार सबसे ख़ास रहा और सभी तीन कैटेगरी में प्रथम पुरूष्कार में ट्रॉफी और 5000 रूपये का नक़द पुरुष्कार, द्वितीय पुरूष्कार में ट्रॉफी और 4000 रूपये का नक़द पुरुष्कार और तृतीय पुरूष्कार में ट्रॉफी और 3000 रूपये का नक़द पुरुष्कार दिया गया वहीं पहला वार्षिक फ्लावर शो प्रतियोगिता चैम्पियन (सभी में )नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रहा I
फ्लावर शो प्रतियोगिता के समापन समारोह में डी टी यू के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर जे पी सैनी, कुलसचिव प्रोफ़ेसर मधुसूदन सिंह, प्रोफ़ेसर एस इंदु,डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डी टी यू, ने फ्लावर शो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संस्थानों की सराहना की I