दिल्ली की हीरा निर्यातक कंपनी पर 389 करोड़ के बैंक फ्राड का मामला दर्ज

asiakhabar.com | February 24, 2018 | 5:45 pm IST
View Details

नई दिल्ली। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद सीबीआई ने दिल्ली की एक हीरा निर्यातक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कंपनी पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स से 389.85 करोड़ रुपए की ऋण धोखाधड़ी करने का आरोप है। सीबीआई ने द्वारकादास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ इस कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने छह महीने पहले सीबीआई से शिकायत की थी। उसी पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी ने कंपनी और उसके सभी निदेशकों सभ्य सेठ, रीटा सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह तथा एक अन्य कंपनी द्वारका दास सेठ सेज इनकॉर्पोरेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कंपनी ने 2007 से 2012 के दौरान ओरिएंटल बैंक से विभिन्न क्रेडिट सुविधाएं लीं। इस दौरान यह क्रेडिट राशि 389 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। बैंक ने शिकायत में कहा है कि पाया गया कि कंपनी सोना और अन्य बेशकीमती जवाहरात खरीदने को अन्य लेनदारों को भुगतान करने के लिए लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एलओसी) का इस्तेमाल कर रही थी तथा फर्जी लेनदेन के सहारे देश के बाहर सोना और धन भेज रही थी।

सीबीआई की एफआईआर में भी यह बात दर्ज है। यह कंपनी अब मुखौटा कंपनियों के नाम पर भी व्यापारिक लेन-देन में लिप्त पाई गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *