दसवें शुक्रवार को भी जामिया सहित बड़ी मस्जिदों में नमाज पर रही रोक

asiakhabar.com | October 11, 2019 | 5:46 pm IST
View Details

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हर शुक्रवार को
जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते लगी पाबंदी आज लगातार दसवें शुक्रवार को
भी लागू रही। यहां की जामिया मस्जिद सहित कई अन्य बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक
लगाई गई है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी के संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए
गए हैं।
जुमे की नमाज के मद्देनज़र श्रीनगर के नौहाटा, डाउन टाउन तथा अंचर सहित कई अंदरूनी इलाकों में
बैरिकेडस तथा कंटीले तार लगाकर लोगों की आवाजाही बाधित की गई। जामिया मस्जिद के आसपास
हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते बेरिकेडस और कंटीले तारों के साथ अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात
किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार
कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है और फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। इस
दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर तथा उत्तरी कश्मीर के कई संवेदनशील इलाकों
में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसी बीच शाम होते-होते अगर स्थिति शांतिपूर्ण रही तो प्रतिबंधों में
ढील भी दी जाएगी।
प्रतिबंधों के चलते शुक्रवार को कश्मीर घाटी में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा शिक्षा संस्थान बंद
रहे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही रही। इसी बीच प्रशासन ने स्थानीय मस्जिदों में ही
लोगों से जुमे की नमाज अदा के लिए कहा है। शिक्षण संस्थानों को भी शुक्रवार को बंद रखने के निर्देश
दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा पर्यटकों के कश्मीर घाटी आने पर प्रतिबंध हटाने के बाद पर्यटक एक बार
फिर घाटी का रूख कर रहे हैं। पूरी कश्मीर घाटी में अब सभी जगह लैंडलाइन फोन सेवा बहाल कर दी
गई है। इस सबके बावजूद जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *