तेलंगाना विधान परिषद चुनाव : टीआरएस के समर्थन में वोट देने पर नगद देने का वीडियो वायरल

asiakhabar.com | March 14, 2021 | 4:19 pm IST
View Details

खम्मम। विधान परिषद की स्नातक एमएलसी चुनाव में जिले के वायरा के सत्तारूढ़
तेलंगाना राष्ट्र समिति ( टीआरएस) केे विधायक रामुलू नायक ने टीआरएस के पक्ष में मतदान करने पर
नकद रुपये देने का कथित रूप से एलान किया है। इस आशय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो
वायरल हुआ है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विधायक
नायक कथित रूप से यह कहते नजर आ रहे हैं कि टीआरएस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने पर
वह लोगों को पैसे देंगे। इसके अलावा विधायक नायक पर वायरा में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी नेताओं
से मतदाताओं में पैसे बांटने के लिए कहने का भी आरोप लगा है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा
है कि उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नगद स्वीकार करने के खिलाफ मामले दर्ज नहीं
होंगी। चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कथित रूप से बयान देने का एक वीडियो वायरल हो हुआ है। विधायक
नायक के इस वीडियो के सामने आने पर लोगों में नाराज़गी है। उल्लेखनीय है कि आज विधान परिषद
के लिए खम्मम-नलगोंडा-वरंगल में स्नातक एमएलसी सीट के लिए मतदान चल रहा है। इस वीडियो के
सामने आने के बाद प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस (पीसीसी) के अध्यक्ष
और नलगोण्डा सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि स्नातक एमएलसी की दोनों सीटों को
जीतने के लिए सत्तारूढ़ टीआरएस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *