वेल्लूर। तमिलनाडु के वेल्लूर में समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी पेरियार की प्रतिमा को मंगलवार को देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद शहर में तनाव का माहौल है और इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। डीएमके नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है साथ ही भाजपा नेता के बयान को लेकर नारेबाजी करते हुए बयान वापिस लेने की मांग की।
पुलिस का दावा है कि नशे में धुत दो शराबियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मुथुरमन और फ्रांसिस नाम के इन लोगों ने तिरुपत्तूर में लगी पेरियार की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई है। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मुथुरमन के भाजपा कार्यकर्ता होने की संभावना है जबकि फ्रांसिस एक माकपा कार्यकर्ता है।
दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि इस घटना पर राजनीतिक पारा तब चढ़ गया जब एक भाजपा नेता ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी पोस्ट में कहा कि साम्यवादी नेता लेनिन की प्रतिमा त्रिपुरा में गिराए जाने के बाद अब पेरियार की भी प्रतिमा गिराई जानी चाहिए।