तमिलनाडुः छात्राओं से शिक्षकों को खुश रखने को कहती थी प्रोफेसर, गिरफ्तार

asiakhabar.com | April 17, 2018 | 5:46 pm IST
View Details

विरुद्धनगर। तमिलनाडु में एक विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों की वासना पूरी करने के लिए कथित तौर पर विद्यार्थियों को लुभाने वाली विवादास्पद महिला प्रोफेसर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला सामने आने के बाद निर्मला देवी को कॉलेज प्रशासन ने 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा।

अरुप्पूकोट्टई के निकट एक कॉलेज में पढ़ाने वाली इस महिला प्रोफेसर को पुलिस ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस इस दौरान महिला के एक रिश्तेदार और राजस्व महिला अधिकारी को भी बुला लिया था।

महिला का एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। टेप में यह महिला प्रोफेसर विद्यार्थियों को मदुरै कामराज विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों को “खुश” रखने के लिए मनाने की कोशिश करती सुनाई दे रही है ताकि कॉलेज को सुविधाएं मिल सकें। सोशल मीडिया में यह ऑडियो वायरल होने पर तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री अनबझगन तथा राज्यपाल व कुलाधिपति बनवारीलाल पुरोहित ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इस बीच, विश्वविद्यालय के कुलपति पीपी चेल्लाथुरई ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के लिए तीन महिलाओं समेत पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।ऑडियो क्लिप में हालांकि महिला प्रोफेसर खुलकर पर विद्यार्थियों से “सेक्सुअल फेवर” की बात नहीं कर रही है लेकिन इस बात का पर्याप्त संकेत दे रही है कि वह क्या कहना चाहती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *