नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए द्वारा दायर की गई चार्जशीट पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। अब इस मामले में कोर्ट 8 मार्च से सुनवाई करते हुए आरोप तय करेगी। एनआईए की इस चार्जशीट में आतंकी सरगना हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि आतंकी फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने 18 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। 6 महीने तक इस मामले की जांच के बाद जांच एजेंसी ने यह चार्जशीट दाखिल की है।
खबरों के अनुसार एनआईए ने अपनी चार्जशीट में आतंकी हाफिज सईद के अलावा हिज्बुल चीफ सैयद सालाहुद्दीन को भी मुख्य आरोपी बनाया है। इन दोनों के अलावा मामले में गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह, हुर्रियत नेता शाहिद इस्लाम, अयाज अहमद, बिट्टा कराटे के अलावा अन्य के नाम भी शामिल हैं।
मालूम हो कि कश्मीर में आतंकी बुरहान वाणी की मौत के बाद हिंसा भड़की थी और आतंकी फंडिंग की बात सामने आई थी। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी।