उन्नाव। उप्र के उन्नाव स्थित जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर इंदौर पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। स्टेशन के पास टूटी पटरी पर ट्रेन के पहियों की आवाज सुन लोको पायलट ने रफ्तार धीमी कर ली। लखनऊ से आई रेल पथ विभाग की टीम ने आनन फानन पटरी को दुरुस्त किया। एक घंटे तक डाउन ट्रैक प्रभावित रहा।
लखनऊ-सुल्तानपुर रूट पर नॉन इंटरलॉकिग का काम होने से कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इंदौर पटना एक्सप्रेस गुरुवार सुबह सात बजे कानपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। 7: 45 पर ट्रेन जैतीपुर स्टेशन से निकल रही थी। इसी दौरान ट्रेन के पहियों से तेजी से आवाज आने लगी। इससे लोको पायलट और गार्ड के कान खड़े हो गए। ट्रैक के फ्रैक्चर होने का संदेह हुआ तो लोको पायलट ने ट्रेन की स्पीड कम कर दी। रेल कर्मियों के अनुसार करीब चार इंच पटरी में फ्रैक्चर था, जिस वजह से कानपुर से लखनऊ जा रही एलकेएम को आउटर पर रोका गया। बाद में कॉशन लेकर ट्रेनें पास कराई गईं। एक घंटे के बाद यातायात सामान्य हो सका।