टि्वटर पर कांग्रेस नेताओं को फॉलो करने लगे अमिताभ, तेज हुई अटकलें

asiakhabar.com | February 22, 2018 | 3:53 pm IST

नई दिल्‍ली। राजनीति से अक्सर बचने वाले बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सुर्खियों में हैं। इसका कारण उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि राजनेताओं से बढ़ती करीबी है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने कुछ कांग्रेस नेताओं को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है जिसके बाद तरह-तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के काफी करीब थे लेकिन बाद में उन्होंने इन सब से दूरियां बना ली। इसके बाद अमिताभ राजनीतिक रूप से कम ही सक्रिय दिखे।

लेकिन अब एक बार फिर से वो कांग्रेस नेताओं से ट्विटर के माध्यम से जुड़ने लगे हैं। खबरों के अनुसार उन्हों सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के बाद इस महीने पी चिदंबरम, कपिल सिब्‍बल, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सचिन पायलट और सीपी जोशी जैसे कांग्रेस नेताओं को फॉलो करना शुरू कर दिया।

अमिताभ ने हाल ही में मनीष तिवारी, शकील अहमद, संजय निरुपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा जैसे कांग्रेस नेताओं को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है। एक समय में अमिताभ नेहरू-गांधी परिवार के बेहद करीबी थे और राजीव गांधी के मित्र थे। मौजूदा समय में वह गुजरात के ब्रांड एम्‍बेसडर हैं। ट्विटर पर उनके 33.1 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं और सिर्फ 1,689 लोगों को ही फाॅलो करते हैं।

कांग्रेस और कुछ दूसरे विपक्षी नेताओं के प्रति अमिताभ के अचानक प्रेम से पार्टी भी हैरान है। दूसरे विपक्षी नेताओं में जिन्‍हें अमिताभ ने फॉलो करना शुरू किया है, उनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू के नीतीश कुमार, सीपीआईएम के सीतारमण येचुरी शामिल हैं। वह आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है।

अमिताभ की फॉलोविंग लिस्‍ट में एनसी के उमर अब्‍दुल्‍ला और एनसीपी के सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। वहीं उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, उनमें मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, कुमार विश्‍वास और आशीष खेतान हैं। मनीष तिवारी ने फॉलो करने के लिए अमिताभ का शुक्रिया भी अदा किया, मगर इसके अलावा कुछ और नहीं कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *