नई दिल्ली। यूपीए-2 के समय हुए बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने फैसला सुना दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। आइए जानते हैं 30 हजार करोड़ के इस घोटाले से जुड़ी बड़ी बातें…
जज ने कहा कि सीबीआई आरोप साबित करने में नाकाम रही है, इसलिए सभी को बरी किया जाता है। 2G घोटाला मामले में ए राजा, कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया।
जज ने केवल एक लाइन का फैसला पढ़ा। सीबीआई और ईडी इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगी।
ए राजा और कनिमोझी को बरी किए जाने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई। कनिमोझी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो मेरे साथ खड़े रहे।
फैसले के बाद में कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा हमारी सरकार पर लगे बड़े घोटाले का आरोप झूठा था। आज यह बात साबित हो गई है।
2जी घोटाले पर फैसले के बाद लोकसभा में भी हंगामा शुरू हुआ। कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बीज राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।