नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस लोया मौत के मामले में स्वतंत्र जांच के लिए दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। जस्टिस लोया सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष जज थे। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविल्कर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ को इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नागपुर में अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में लोया की मौत विगत एक दिसंबर, 2014 को कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई थी। इस मामले में विवाद होने पर पिछले साल 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर इस मुद्दे को गंभीर बताया था।
लेकिन वरिष्ठ वकील जस्टिस दुष्यंत दवे के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर लगाए आरोपों को खारिज कर दिया। इसी के बाद से कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने जस्टिस लोया की मौत के मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग की है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला और महाराष्ट्र के पत्रकार बीएस लोन ने याचिका दायर की है।
जस्टिस लोया की मौत पर सबसे पहले विवाद तब हुआ जब उनकी बहन ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि जस्टिस लोया की मौत के हालात ठीक नहीं थे और वह सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे थे। लेकिन लोया के बेटे ने विगत 14 जनवरी को कहा कि उनके पिता की मौत स्वाभाविक कारण से हुई है।