चेन्नई। आयकर विभाग ने गुरुवार को चेन्नई स्थित जया टीवी के दफ्तर समेत कई अन्य जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। खबरों के अनुसार टैक्सी चोरी के आरोपों के बाद आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह यह छापा मारा है। फिलहाल छापे की कर्रवाई जारी है।
छापे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए टीटीवी दिनाकरण ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जनता सब देख और समझ रही है कि क्या हो रहा है। अगर केंद्र को लगता है कि वो हमें खत्म कर सकते हैं तो वो दिन में सपने देख रहे हैं।
बता दें कि जया टीवी की कमान जेल में बंद शशिकला के हाथों में है। छापे को लेकर एक आयकर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह क्लीन मनी ऑपरेशन का हिस्सा है और यह छापा केवल टीवी पर ही नहीं बल्कि शेल कंपनियों को लेकर भी है।
जिन 11 जगहों पर छापा मारा गया है उनमें शशिकला के भतीजे विवेक जयारमन के अलावा त्यागराय नगर स्थित उसकी बहन का घर भी है। फिलहाल छापा जारी है और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।