श्रीनगर। केंद्रीय वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा जम्मू-कश्मीर के छह दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर जम्मू पहुंचे। हालात बेहतरी के लिए वार्ताकार का यह दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है।
अपने दूसरे दौरे में केंद्रीय वार्ताकार शर्मा शरणार्थी कैंप जाकर विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मुश्किलों का जायजा लेने के साथ लोगों की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी लेंगे।
इस बार भी उनकी यही कोशिश रहेगी कि कश्मीर में अलगाववादियों से उनकी बैठक संभव हो पाए। इसी महीने उनके पहले दौरे में श्रीनगर में अलगाववादी उनसे मिलने नहीं आए थे।
दिनेश्वर शर्मा इससे पहले छह दिवसीय दौरे पर छह नवंबर को राज्य पहुंचे थे। जम्मू व श्रीनगर में प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करने के बाद उनकी सिफारिश पर केंद्र सरकार ने ऐसे पत्थरबाजों को रिहा करना स्वीकार कर लिया, जिनके खिलाफ पहली बार मामला दर्जा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार वार्ताकार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह विस्थापित कश्मीरी पंडि़तों की सुध लेने के लिए जगटी माइग्रेंट कैंप रवाना हो जाएंगे। 26 नवंबर की सुबह तक वह जम्मू में प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। जम्मू में तीन दिन रुकने के बाद वार्ताकार 26 नवंबर को कश्मीर के लिए रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार वार्ताकार इस बार भी अलगाववादियों से बैठक करने की कोशिश करेंगे। पहले दौरे के दौरान अलगाववादी वार्ताकार से मिलने के लिए सामने नहीं आए थे।