भद्रवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में स्थिति अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण
रहने और कोई अप्रिय घटना नहीं होने के बाद बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में तीन घंटे के लिये ढील दी गई।
अधिकारियों यह जानकारी दी।
पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद
भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, जिसके चलते नौ जून को कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया।
बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में ढील दिये जाने की घोषणा होते ही करीब नौ बजे दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान खोल
दिये गए।
डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा स्थिति की निगरानी के लिए पिछले सात दिन से डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(एसएसपी) अब्दुल कयूम के साथ भद्रवाह में मौजूद हैं। उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील
की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी।
उन्होंने कहा, “किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन मुझे
खुशी है कि इस खूबसूरत घाटी के निवासियों ने परिपक्व तरीके से व्यवहार किया।” शर्मा ने कहा, ”मुझे उम्मीद है
कि वे मुट्ठी भर बदमाशों के नापाक मंसूबों के शिकार नहीं होंगे और अपने बेहतर भविष्य के लिए सदियों पुराने
सांप्रदायिक सद्भाव व आपसी भाईचारे को बनाए रखेंगे।”