श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है वहीं एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के दो अलग अलग गुटों को मुठभेड़ में उलझा लिया है। मुठभेड़ शुरू होने के बाद दोनों ही जगहों स्थानीय लोग भी आतंकियों के समर्थन में पथराव पर उतर आए, लेकिन सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखा।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पहले कुलगाम जिले में कुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने एक विशेष सूचना पर जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। जवानों ने घेराबंदी करते हुए जैसे ही आतंकी ठिकाने की तरफ कदम बढ़ाए, आतंकयों ने वहां से भागने का प्रयास करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होते ही आतंकियों की समर्थक भीड़ भी मौके पर पहुंच गई और उसने सुरक्षाबलों की घेराबंदी का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। इस खबर के लिखे जाने तक कुंड में आतंकरोधी अभियान पथराव के बावजूद जारी था।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि कुंड हाकूरा इलाके से सात युवक आतंकी हैं। इनमें मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल अशरफ भी है। कुंड में मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही देर बाद जिला पुलवामा के अंतर्गत लाम-त्राल में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। लाम में तीन से चार आतंकी फंसे हुए हैं। उन्हें जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने बीती रात ही घेराबंदी की थी और आज सुबह अजान के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।