पुडुचेरी। पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर( LG) किरण बेदी ने गुरुवार को मैदानी निरीक्षण के दौरान साढ़े तीन फीट ऊंची दीवार कूदकर सबको चौंका दिया।
68 साल की किरण बेदी गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचीं हुईं थीं। यहां किरण एक मूर्ति को देखने के लिए पहुंचीं तो, जिस शेड के अंदर ये मूर्ति लगी थी, उसके गेट पर ताला लगा हुआ था। बात इतने तो ठीक थी, मगर गेट पर लगे ताले की चाबी गुम हो गई, जिसे अस्पताल प्रबंधन ढूंढने में जुटा था।
ऐसे में पूर्व आईपीएस अफसर बेदी इंतजार करने के बजाए गेट से लगी साढ़े तीन फीट ऊंची दीवार फांदकर अदर पहुंच गईं। लेफ्टिनेंट गवर्नर की ये तेजी देखकर मौके पर खड़े अफसर और डॉक्टर भी दंग रह गए। जिस वक्त बेदी ने दीवार फांदी, उस वक्त मौके पर कराईकल के कलेक्टर आर केशवन, एसएसपी वी जे चंद्रन के अलावा दूसरे अफसर भी मौजूद थे।
बेदी के दीवार कूदने के बाद इन अफसरों के पास भी कोई चारा नहीं बचा और ये भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए दीवार फांदकर अंदर पहुंचे।
पुलिस सेवा में लंबा अरसा गुजारने के बाद किरण बेदी इस वक्त पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं और हर हफ्ते पुडुचेरी के दूर दराज के इलाकों में घूमने के लिए साइकिल पर ही निकल पड़तीं हैं। फिलहाल बेदी पांच दिनों के लिए कराईकल आई हैं।
ऐसे में अपने दौरे के चौथे दिन किरण बेदी सरकारी अस्पताल पहुंचीं थी। यहां मूर्ति के निरीक्षण के साथ ही बेदी ने इलाज कराने पहुंचे मरीजों से भी बात की। इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों को फटकार लगाई और तत्काल सफाई के निर्देश दिए। ताकि गंदगी से मच्छर, मक्खी न पनपें और किसी तरह की बीमारी लोगों को न हो।
बेदी ने यहां अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की और अस्पताल में जरुरी सुधार के लिए सुझाव भी मांगे। ताकि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा सके।