छत्तीसगढ़ में मिले 105 नए कोरोना पाजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1550

asiakhabar.com | June 14, 2020 | 4:24 pm IST
View Details

अंतरिक्ष कंसल

रायपुर। प्रदेश में शनिवार देर रात तक 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक
प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 पर पहुंच गई है, जिसमें से 631 मरीज ठीक हो चुके हैं
और 913 सक्रिय हैं। अभी तक 6 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बताया गया है कि संक्रमित मरीजों में
लगभग 85 फ़ीसदी श्रमिक वर्ग से हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रदेश में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है। अभी तक इस
बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इस दावे के बावजूद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विभाग
द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 13 मई से मजदूरों का आगमन शुरू हुआ। 10 जून तक एक लाख से
अधिक मजदूरों ने अपना एकांतवास (क्वारंटाइन) समय पूरा किया। इस अवधि में प्रदेश में कुल 1385 संक्रमित
मरीज मिले थे। जिनमें से 85 प्रतिशत मजदूर वर्ग से रहे। 15 फ़ीसदी संक्रमित मरीज ऐसे थे जो प्रदेश के बाहर
देश -विदेश से आए थे। अभी भी 1.37 लाख मजदूर एकांतवास केंद्रों में है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग और एम्स द्वारा देर रात तक जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार देर रात तक कोरोना के
नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य के सर्विलेंस अधिकारी डॉ धर्मेंद्र गवहई ने इस बात की पुष्टि की है। शनिवार
शाम तक जहां सर्च मरीजों की पहचान हुई थी वही रात 11:30 बजे एम्स में 38 और मरीजों की पुष्टि की है।
रायपुर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में मिले 15 नए मरीजों में
अधिकांश एम्स के चिकित्सा कर्मी हैं।

स्वास्थ विभाग के अनुसार शनिवार देर रात तक रायपुर से 15, कोरबा से 13, बेमेतरा से 10, राजनांदगांव से
13, बलौदा बाजार में 9, बिलासपुर में 8, दुर्ग में 6, कवर्धा में 5, बलौदा बाजार में 4, जांजगीर चांपा में 3,
बलरामपुर में 3, दंतेवाड़ा में 2, और कोरिया, बेमेतरा तथा धमतरी से एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
हैं। पिछले दो दिनों में 151 नए मरीजों की पहचान हुई है।
उल्लेखनीय है कि राज्यों में कोरोना जांच को लेकर उच्चतम न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी की है। राज्य सरकारों ने
अपनी जांच में कमी की है। छत्तीसगढ़ में 6 से 12 जून के बीच कुल 21 हजार 697 नमूनों की जांच की गई।
अर्थात प्रतिदिन लगभग चार हजार नमूने की जांच की गई। कुल 568 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इससे साफ
स्पष्ट है कि प्रदेश में प्रतिदिन 81 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *