छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कि सरकार में आज नौ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई और शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही राज्य में भारी भरकम बहुमत के साथ 15 साल बाद सरकार में आई कांग्रेस में असंतोष के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। एक बड़े समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन ने नौ मंत्रियों रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल अनिला भेड़िया, उमेश पटेल प्रेम सिंह और रु द्र गुरु समेत कुल नौ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वैसे राज्य में कुल 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती थी लेकिन कहा जा रहा है कि एक मंत्री का पद खाली रखा गया है जिसके बारे में मई में लोकसभा चुनाव के बाद निर्णय लिया जाएगा। तब तक असंतोष को थामने की कोशिश की जाएगी। राज्य में 90 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 68 विधायक हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के समर्थक साहू को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। एक बयान में साहू ने कहा कि उनकी नजर में हम अक्षम और अयोग्य दिखे होंगे इसलिए जगह नहीं मिली। शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होने को लेकर साहू ने कहा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं शपथ ग्रहण में नहीं गया। कांग्रेस में अचरज है कि मोतीलाल वोरा के पुत्र अरु ण वोरा, कुलदीप जुनेजा सहित कई ऐसे नाम हैं, जो मंत्रिमंडल से बाहर हैं। सब कुछ ठीक नहीं : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल व धनेन्द्र साहू की नाराजगी इस बात की तस्दीक करती है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नाराज साहू को मनाने के लिए सांसद छाया वर्मा को जिम्मा सौंपा गया। मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश में वन मैन शो चला रहे हैं। कौशिक ने आदिवासियों की कथित जमीन हड़पने के मामले में आरोपी जयसिंह अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर हैरत जताई।