छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल विस्तार

asiakhabar.com | December 26, 2018 | 2:43 pm IST
View Details

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कि सरकार में आज नौ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई और शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही राज्य में भारी भरकम बहुमत के साथ 15 साल बाद सरकार में आई कांग्रेस में असंतोष के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। एक बड़े समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन ने नौ मंत्रियों रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल अनिला भेड़िया, उमेश पटेल प्रेम सिंह और रु द्र गुरु समेत कुल नौ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वैसे राज्य में कुल 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती थी लेकिन कहा जा रहा है कि एक मंत्री का पद खाली रखा गया है जिसके बारे में मई में लोकसभा चुनाव के बाद निर्णय लिया जाएगा। तब तक असंतोष को थामने की कोशिश की जाएगी। राज्य में 90 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 68 विधायक हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के समर्थक साहू को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। एक बयान में साहू ने कहा कि उनकी नजर में हम अक्षम और अयोग्य दिखे होंगे इसलिए जगह नहीं मिली। शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होने को लेकर साहू ने कहा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं शपथ ग्रहण में नहीं गया। कांग्रेस में अचरज है कि मोतीलाल वोरा के पुत्र अरु ण वोरा, कुलदीप जुनेजा सहित कई ऐसे नाम हैं, जो मंत्रिमंडल से बाहर हैं। सब कुछ ठीक नहीं : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल व धनेन्द्र साहू की नाराजगी इस बात की तस्दीक करती है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नाराज साहू को मनाने के लिए सांसद छाया वर्मा को जिम्मा सौंपा गया। मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश में वन मैन शो चला रहे हैं। कौशिक ने आदिवासियों की कथित जमीन हड़पने के मामले में आरोपी जयसिंह अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर हैरत जताई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *