छत्तीसगढ़ में बम विस्फोट, CRPF उप निरीक्षक शहीद, जवान घायल

asiakhabar.com | May 24, 2018 | 5:10 pm IST
View Details

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम धमाका होने से सीआरपीएफ के उप निरीक्षक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है। सुकमा के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसवाड़ा गांव के करीब आज प्रेशर बम की चपेट में आकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 206 कोबरा बटालियन के उप निरीक्षक राजेश कुमार की मौत हो गई जबकि, आरक्षक मानिक तिनपारे घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तिमिलवाड़ा से दोरनापाल के मध्य सीआरपीएफ के दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब पुसवाड़ा गांव के करीब जंगल में पहुंचा तब राजेश कुमार और मानिक का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ और दोनों घायलों को वहां से निकाला गया। घायल पुलिस ​कर्मियों को चिंतागुफा स्थित सीआरपीएफ के फिल्ड अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान कुमार की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल जवान तिनपारे को रायपुर भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है तथा घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *