छत्तीसगढ़ में कोरोना के 268 नए मरीज, कुल संख्या हुई 5999

asiakhabar.com | July 23, 2020 | 12:57 pm IST
View Details

मनीष गोयल

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 6000 तक पहुंच गई है। पिछले
24 घंटों में 268 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 4230 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं और अभी प्रदेश में
1740 एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों
के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में रायपुर से 88, सुकमा से 36, दुर्ग से 34, कांकेर से 15, जांजगीर –
चांपा से 14, मुंगेली जिले से 11, बिलासपुर जिले से 13, गरियाबंद से 10, बीजापुर और रायगढ़ से 9-9,
बस्तर से 6, नारायणपुर से 5, महासमुंद और बेमेतरा से तीन-तीन, राजनांदगांव, बालोद और कोंडागांव से 2-2
तथा सूरजपुर ,बलोदा बाजार, जशपुर और सरगुजा से 1-1 नए कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। उल्लेखनीय है कि

अभी तक 350 कोरोना वारियर्स संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 22 दिनों में अकेले 3 दिनों में ही 200 और 5
दिनों में 150 से अधिक संक्रमित रोगी मिले हैं। प्रदेश में कोरोना की शुरुआत पहले एक विदेश से आई युवती से
हुआ ,फिर तबलीगी जमात से फैला। उसके बाद बाहर से मजदूर और छात्र प्रदेश में पहुंचे, जिनसे कोरोना का
संक्रमण बढ़ा और अब यह स्थानीय स्तर पर फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं प्रवक्ता डॉक्टर
सुभाष पांडे का कहना है कि पिछले हफ्ते से नमूने और परीक्षण की संख्या काफी बढ़ा दी गई है। अगस्त में यह
दुगनी हो जाएगी, स्वाभाविक है कि कोरोना का आंकड़ा बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 10 नगरों में बुधवार से
एक सप्ताह का सख्त सख़्त लॉकडाउन चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया है कि जिस तरह से कोरोना के
संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे लॉकडाउन बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *