छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरपंच एवं पंच पद के लिए भी उतारेंगी अधिकृत उम्मीदवार

asiakhabar.com | January 2, 2020 | 5:55 pm IST
View Details

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गैर दलीय आधार पर हो रहे पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने
जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच एवं सरपंच तक के पदों पर अधिकृत उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। जिला पंचायत सदस्य और जनपद
पंचायत सदस्य (क्षेत्र पंचायत सदस्य) हेतु कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के नामों की सर्वानुमति बनाकर घोषणा
की जायेगी। ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच के लिये संबंधित ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
प्रत्याशी तय करेंगे। उन्होने बताया कि जिला पंचायत हेतु जिलों के प्रभारी मंत्री, संबंधित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष,
विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के
साथ विचार विमर्श कर आपसी समन्वय स्थापित कर जीतने योग्य प्रत्याशियों के नाम तय करने के निर्देश जिला
के प्रभारी पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों को दिये गये है। इसी तरह जनपद पंचायत हेतु संबंधित ब्लाकों
के जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर जीतने योग्य
प्रभारियों के नाम संबंधित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, कांग्रेस प्रत्याशियों,
वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर तय करें। राज्य गठन के बाद यह पहला मौका होगा जबकि
कोई राजनीतिक दल पंच एवं सरपंच का पदों पर अधिकृत उम्मीदवार मैदान में उतारेंगा। जिला पंचायत सदस्य के
पद पर अभी तक राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत उम्मीदवार उतारने की परम्परा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *