चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को भी चेन्नई बारिश से तरबतर रहा। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
ऐसे में मंगलवार को शहर के सभी स्कूल व कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। वैसे तो पिछले तीन-चार दिनों से शहर में हल्की बारिश हो रही थी, मगर सोमवार को लगातार बारिश हुई। ज्यादातर जगहों पर मंगलवार सुबह तक यही स्थिति बनी रही। इसको देखते हुए बाढ़ तक की आशंका पैदा हो गई है।
मौसम विभाग ने चेन्नई में भारी बारिश और खास तौर से तटीय इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके मद्देनजर आज कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और पुडुचेरी में भी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
चेन्नई नगर निगम आयुक्त डी कार्तिकेयन ने कहा कि भारी बारिश का सामना करने के लिए शहर पूरी तरह से तैयार है। वाटर ड्रेन को साफ कर दिया गया है और 300 ऐसे जगहों की पहचान की गई है, जहां जलभराव की स्थिति पैदा होती है।