बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने केटी नवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है। हथियारों के व्यापारी केटी नवीन को कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने 18 फरवरी को मैजेस्टिक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।
टीम का दावा है कि नवीन को तब गिरफ्तार किया गया जब वो अवैध हथियारों का सौदा करने की फिराक में पहुंचा था। केटी नवीन की हिरासत की पुष्टि करते हुए बेंगलुरु पश्चिम के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेथ ने बताया कि केटी नवीन को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक पुलिस का दावा है कि केटी नवीन कुमार ने पुछताछ में कुछ अहम जानकारी दी है जिसके माध्यम से गौरी लंकेश के हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। इसी कारण एसआईटी ने उसे अपनी हिरासत में लिया है।
बता दें कि 55 साल की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल 5 सितंबर को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।