पणजी। गोवा में जी20 के विकासात्मक कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक से इतर देश की कुछ दुर्लभ सांस्कृतिक खोजों को दर्शाने वाला एक ‘आर्ट होटल प्रोजेक्ट’ प्रदर्शित किया गया।
‘सेरेन्डिपिटी आर्ट्स’ के इस प्रदर्शन का गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जी20) नागराज नायडू काकानूर, प्रदेश के मंत्री मौविन गोडिन्हो और ‘सेरेन्डिपिटी आर्ट्स’ के संस्थापक संरक्षक सुनील कांत मुंजाल एवं अन्य लोगों ने मंगलवार को औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
‘सेरेन्डिपिटी आर्ट्स’ ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘कई क्षेत्रों को प्रदर्शित करने वाले ‘आर्ट होटल प्रोजेक्ट’ को ऐसे विभिन्न भागों में बांटा गया है जो लोगों को हमारे इतिहास से अवगत कराये तथा आगंतुकों को हमारी जड़ों और गोवा की विविध सांस्कृतिक परंपराओं एवं प्रथाओं के पीछे की कहानी गहराई तक जानने का अवसर दे।’’
इस मौके पर सावंत ने कहा, ‘‘भारत का एक समृद्ध इतिहास रहा है और हमारी कला एवं शिल्पकारी विविधतापूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि ‘सेरेन्डिपिटी आर्ट्स’ के साथ भागीदारी वाला अनूठा ‘आर्ट होटल प्रोजेक्ट’ जी20 देशों के प्रतिनिधियों को देश के इतिहास, संस्कृति और विरासत को समझने का अवसर प्रदान करता है।