पणजी। गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा है कि इस राज्य में आने वाले अधिकांश घरेलू पर्यटक धरती पर गंदगी जैसे हैं। उत्तर भारत के पर्यटक गोवा को हरियाणा जैसा बनाना चाहते हैं। पणजी के समीप एक रिसार्ट में गोवा बिज फेस्ट में सरदेसाई ने कहा कि यह राज्य बाकी देश की तुलना में हर मायने में बेहतर है। इसलिए दूसरे राज्यों से आने वाले गैर-जिम्मेदार पर्यटकों का गोवा में आगमन नियंत्रित करना आसान नहीं है।
सरदेसाई ने कहा, ‘आपके (गोवा के) मुख्यमंत्री लगातार इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि गोवा में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आएं। आज गोवा की जनसंख्या की तुलना में लगभग छह गुना ज्यादा पर्यटक आते हैं। लेकिन वे पर्यटक बेहतर नहीं हैं।’
सरदेसाई ने कहा कि क्या वे जिम्मेदार हैं? क्या वे संवेदनशील हैं? नहीं। यदि गोवा की तुलना शेष भारत से करेंगे तो प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से हम बहुत ज्यादा हैं। सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता, स्वास्थ्य के पैमाने और अन्य बिंदुओं पर हम बहुत आगे हैं। इसलिए जो लोग यहां आते हैं हम उनकी तुलना में बहुत अच्छे हैं। इन लोगों को आप कैसे नियंत्रित करेंगे? गोवा में लगभग 60 लाख पर्यटक हर साल आते हैं, जबकि इसकी जनसंख्या 16 लाख है। सरदेसाई ने उत्तर भारत के टूरिस्ट के बारे में यह भी कहा ये लोग गोवा को हरियाणा मे बदलना चाहते हैं।
इस लिए गोवा के मंत्री ने की टिप्पणी-
कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने शनिवार को कहा कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इसमें पणजी की एक लोकप्रिय सड़क पर बस से पर्यटक पेशाब करते दिखता है। इसी बात ने संवेदना को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को घरेलू पर्यटकों को धरती की गंदगी कहने के लिए माफी की दरकार नहीं है। अपने बयान को हल्का करने के लिए उन्होंने सफाई दी कि यह पर्यटकों के कुछ ही हिस्से के लिए कहा गया है।
कांग्रेस ने की तीखी प्रतिक्रिया –
कांग्रेस ने शनिवार को गोवा के कृषि मंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर या तो गोवा के शहर एवं ग्रामीण नियोजन मंत्री से इस्तीफे की मांग करें या फिर यह स्वीकार करें कि वह अपने लोगों के अधिकार की रक्षा करने में समर्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गोवा सरकार के मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वह खुलेआम हरियाणा और उत्तर भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं।